Jharkhand

ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जानकारी देते एसपी

रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पुलिस को अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ शुक्रवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में अरमान हुसैन और मुख्य सप्लायर सकील उर्फ कारू शामिल है। इनके पास से कुल 7.80 ग्राम ब्राउन शुगर और 22,280 रुपये नकद बरामद किये गये हैं।

सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर सोमाबाड़ी मैदान में कार्रवाई करते हुए कुल 7.80 ग्राम ब्राउन शुगर और 22,280 रुपये नकद के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पूर्व से कई अपराधिक मामले दर्ज है। अरमान के खिलाफ पांच और सकील के खिलाफ पांच मामले दर्ज है।

वहीं, दूसरी ओर सिटी एसपी ने बताया कि लालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एंटी क्राईम चेकिंग के दौरान अलग अलग जगहों पर वाहन चेकिंग की गई। कुल चार व्यक्तियों को शराब पीकर गाड़ी चलाते पाया गया और उनके विरुद्ध कानूनी करवाई की गई । एक कार, एक मोटरसाईकिल और 10 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top