
कटिहार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला नगर थाना पुलिस ने नशे के विरूद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 98.625 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।
पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि एक ऑटो चालक शराब लेकर नगरनिगम क्षेत्र की ओर आ रहा है। इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए नगर थानांतर्गत झुलानिया मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान एक ऑटो पुलिस बल को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में विकास कुमार (21) , गेड़ाबाड़ी थाना कोढ़ा, और संतोष कुमार (22), दियारा चांदपुर, थाना फलका शामिल है। दोनों तस्करों के पास से एक टेम्पो पर लदा विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
