
बेतिया, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लौरिया थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास से मोटरसाइकिल सवार दो तस्करों को 65 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों युवक तेज गति से लौरिया की ओर आ रहे थे। संदेह होने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल पर लदे दो बोरों में कुल 65 लीटर देसी शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मंटु चौधरी (32) पुत्र स्व. मोतीलाल चौधरी तथा मुकेश चौधरी (28) पुत्र स्व. वकील चौधरी, दोनों निवासी पकड़ी नुनिवा टोला, लौरिया नगर पंचायत के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब और मोटरसाइकिल को थाना लाया गया है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में बेतिया जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
