Assam

हातीगांव में 340 ग्राम ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी में भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार दो तस्कर

गुवाहाटी, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी के दातालपारा गांधी पथ इलाके में हाथीगांव पुलिस थाने की टीम ने अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित हेरोइन जब्त की है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हातीगांव पुलिस ने अभियान के दौरान 28 हेरोइन से भरे कंटेनगर ज़ब्त किए। साथ ही धुबड़ी के कासेम अली और फूलचंद अली नामक दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया।

दोनों तस्करों द्वारा एक किराए के घर में रहते हुए हेरोइन का कारोबार चलाने की बात सामने आयी है। पूछताछ में पता चला है कि हेरोइन को कछार जिला मुख्यालय शहर सिलचर से लाया गया था।

जब्त ड्रग्स का वजन लगभग 340 ग्राम बताया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये होने की जानकारी पुलिस ने दी है। घटना के संदर्भ में हाथीगांव पुलिस की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top