

पूर्वी चंपारण,10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिले के जितना थाना पुलिस ने रविवार की सुबह गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर दो अलग अलग जगहों से छापेमारी के दौरान दो शराब तस्कर को पकड़ा है।
पुलिस ने कोदरकट चौक के पास से छापेमारी के दौरान 210 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।दूसरा मामला जोलगावा सैनिक रोड के समीप से होंडा साइन बाइक सवार शराब कारोबारी को 120 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब के साथ पकड़ा।पकड़े गए तस्कर की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी लालबाबू राय पिता लक्ष्मण राय वही दूसरा दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी धीरज पासवान पिता बिगुलाल पासवान के रूप में किया गया। पुलिस इस मामले अग्रतर कारवाई में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
