
इंफाल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मणिपुर पुलिस ने ‘वर्ल्ड इज़ योर्स’ (डब्ल्यूवाई) टैबलेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
मणिपुर पुलिस मुख्यालय की ओर से सोमवार को दी गयी जानकारी के अनुसार इंफाल पूर्वी ज़िले में दो संदिग्ध ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 2 किलो डब्ल्यूवाई टैबलेट और 38 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। ये गिरफ्तारियां रविवार को खोमीदोक सोरोक मापल और कैरांग स्थित आरोपितों के घरों से हुईं। संदिग्धों की पहचान मोहम्मद एथेम खान और राजू खान के रूप में हुई है।
दरअसल, डब्ल्यूवाई टैबलेट, जिन्हें ‘याबा’ भी कहा जाता है, जिसका थाई भाषा में अर्थ ‘पागल करने वाली दवा’ होता है। मेथैम्फेटामाइन और कैफीन का यह मिश्रण है। दक्षिण पूर्व एशिया में व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली इस दवा का कथित तौर पर पहली बार द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों को अतिसक्रिय रखने के लिए इस्तेमाल किया गया था।
पुलिस ने ज़ब्त की गई प्रतिबंधित सामग्री के स्रोत और वितरण नेटवर्क की आगे की जांच शुरू कर दी है।
——
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
