Assam

कछार में दो तस्कर गिरफ्तार, 6.2 करोड़ रुपये की 20 हजार याबा टैबलेट्स बरामद

कछार (असम), 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए कछार पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 6.2 करोड़ रुपये की 20 हजार संदिग्ध याबा टैबलेट्स बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान इब्राहिम हुसैन मजूमदार (30) और मकबूल हुसैन मजूमदार (26) दोनों निवासी बिद्रोहीपार, थाना कचुदरम के रूप में हुई है। दोनों आरोपित एक कार में ड्रग्स लेकर जा रहे थे। पुलिस द्वारा जब्त की गई टैबलेटों की जांच ड्रग डिटेक्शन किट से की गई, जिसमें एम्फ़ेटामिन पाया गया।

बरामद मादक पदार्थों की काला बाज़ार में कीमत लगभग 6.2 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस संबंध में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

——————-

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश