
मंदसौर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में गरोठ पुलिस ने दो लोगों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ जिसमें 70 ग्राम एम.डी. तथा 5 किलोग्राम डोडाचूरा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गरोठ पुलिस के अनुसार गुरूवार सुबह मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नलखेड़ा गरोठ रोड़ पहुंच कर नाका बंदी की गई ।
इस दौरान मोटर साइकल सवार दो व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकीत पुत्र कंवरलाल पाटीदार और दूसरे ने राजेश पुत्र कंवरलाल खटीक बताया जिनकी तलाशी के दोरान आरोपीगण के बैग में एक प्लास्टीक की थैली से 70 ग्राम एम.डी. तथा दूसरी प्लास्टिक की थैली में 5 किलोग्राम डोडाचूरा सहित दोनों को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गरोठ एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
