Jammu & Kashmir

20 ग्राम चिट्टे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नकदी और मोबाइल बरामद

कठुआ, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत कठुआ पुलिस ने नगरी पुलिस पोस्ट के अधिकार क्षेत्र में 20 ग्राम चिट्टे के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया ह। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15 हजार नकद और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुराद अली और बाबू दीन दोनों निवासी गांव तरेहड़ा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से नशा तस्करी के धंधे में संलिप्त थे और इन पर पहले भी कई बार निगरानी रखी जा चुकी थी। पुलिस ने संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन तस्करों का नेटवर्क और किन-किन इलाकों में फैला हुआ है। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और जानकारी साझा करने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top