
हरिद्वार, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । पथरी थाना क्षेत्र के बुड्ढाहेड़ी गांव में पतंग को लेकर हुए झगड़े में म िहला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर मौके पर आए ग्रामीणों को देखकर आरोपी हमलावर धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के बुड्ढाहेड़ी गांव निवासी आजम ने बताया कि उसके बच्चे मोहल्ले के ही दूसरे बच्चों के साथ में खेल रहे थे। इसके बाद वह पतंग उड़ाने लगे और उनके बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते बात बढ़ गई। इस पर दूसरे पक्ष के कई लोग धारदार हथियार लेकर मौके पर आ गए और उन्होंने उसकी पत्नी शाहीन पर धारदार हथियार से वारकर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आई और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। आरोपी हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों व परिवार के लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
कोतवाली प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
