West Bengal

भीषण आग में दो दुकानें जलकर खाक

भीषण आग में जलकर खाक दर्जी की दो दुकान

सिलीगुड़ी, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्वकर्मा पूजा की रात दो दुकान भीषण आग में जलकर खाक हो गई हैं। यह घटना सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी बाजार में घटी है। आगजनी में लाखों रूपये का नुकसान का अंदेशा जताया गया है। बताया जा रहा है कि खोरीबाड़ी थाना संलग्न बाजार में दो भाई उत्तम और विश्वजीत दास की दर्जी की दुकान है। इनमे में एक भाई उत्तम बुधवार रात अपनी दुकान में काम करने के बाद सो गया था। रात करीब दो बजे तेज़ आवाज़ सुनकर वह उठा तो देखा भाई की दुकान में आग लगी है। इससे पहले की वह कुछ समझ सकता आग ने उसकी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि उसकी जान बच गई लेकिन लाखों का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर नक्सलबाड़ी से दमकल की एक इंजन और खोरीबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग में पूजा के लिए मंगवाए गए कपड़ों समेत कई सामान जलकर खाक हो गए है। दमकल विभाग के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। वहीं, व्यवसायी समिति ने पीड़ित भाइयों के साथ खड़े होने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top