
मीरजापुर, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना क्षेत्र के तिसुही गांव के पास शुक्रवार दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों की सूचना पर मड़िहान पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रांची जिले के पड़रिया गांव निवासी 30 वर्षीय अश्वनी राज को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, बिहार प्रांत के पुड़वरिया निवासी 23 वर्षीय सौरभ अपने साथी अश्वनी राज के साथ बीएसएनएल कंपनी का सर्वे करने निकले थे। तिसुही गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक काे टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
गंभीर रूप से घायल सौरभ और मड़िहान थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी अमन को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजन को सूचना दे दी गई है। पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
