


रामगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले के सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र में डीजल और कोयला लुटेरों का आतंक है। लुटेरों ने दो अलग-अलग घटनाओं में 2 सुरक्षा कर्मियों को घायल कर दिया है।
पिछले 24 घंटों के भीतर असामाजिक तत्वों की ओर से दो अलग-अलग गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इन घटनाओं में डीजल और कोयले की चोरी करने वालों ने सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया। पहली घटना गुरुवार की है। जब लगभग 15-20 महिलाएं और कुछ बाइक सवार पुरुष अवैध रूप से सीसीएल की प्रतिबंधित खदान क्षेत्र में घुस आए और कोयला होपर से कोयला लूटना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोकने का प्रयास करने पर उपद्रवियों ने न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उनपर पत्थर भी बरसाए। इस हमले में एक महिला होमगार्ड घायल हो गई, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है।
सुरक्षाकर्मियों के अनुसार, ये महिलाएं समीपवर्ती केवट टोला की निवासी हैं और पूर्व में भी इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल रही हैं। इनमें से एक महिला को पकड़ा गया और सारा कोयला जब्त किया गया। बाद में लिखित माफीनामा और दुबारा ऐसा कृत्य न करने के शर्त पर छोड़ दिया गया।
दूसरी घटना में गश्ती पर निकली सुरक्षा टीम ने रजरप्पा खुली खदान के सेक्शन-2 में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को सीसीएल का डीजल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा। लेकिन तभी लगभग 15-16 अज्ञात हमलावरों ने सुरक्षा वाहन को घेर लिया और सुरक्षाकर्मियों पर बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया। न केवल उनकी वर्दियां फाड़ दी गई, बल्कि उन्हें जान से मारने और पेट्रोलिंग वाहन को पलट देने की धमकी भी दी गई। हमलावरों ने उनकी लाठियां छीन ली और पत्थरबाजी करते हुए सभी फरार हो गए। इस हमले में पास में खड़े डोजर का शीशा भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ हमलावर भुचुंगडीह गांव के निवासी हैं। सुरक्षाबलों ने तत्परता से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मामले की सूचना प्रशासन को दी है।
सीसीएल प्रबंधन ने घटना की कड़े शब्दों में की निंदा
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी आशीष झा ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन इन घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करता है। हमारे सुरक्षाकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कंपनी की संपत्तियों की रक्षा कर रहे हैं। ऐसे हमले अस्वीकार्य हैं और इनपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीसीएल की ओर से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट रजरप्पा पुलिस को सौंपी जा चुकी है और आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए अनुरोध किया गया है।
आम जनता से सहयोग करने की अपील
सीसीएल प्रबंधन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे कंपनी की परिसंपत्तियों की रक्षा में सहयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या सुरक्षा अधिकारी को दें। प्रबंधन ने चेताया है कि अवैध खनन और चोरी जैसे अपराध केवल कानूनी उल्लंघन नहीं हैं, बल्कि इससे सार्वजनिक संपत्ति की क्षति और जानमाल को खतरा भी होता है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
