
मीरजापुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में हलिया क्षेत्र अंतर्गत सोमवार शाम करीब छह बजे दाे गांवाें में आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई हैं। इसमें एक किसान की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलसकर घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बंजारी कला गांव में रहने वाले किसान रामसजीवन विश्वकर्मा उर्फ छोटकू (57) आज शाम काे अपने खेत में निराई-गुड़ाई कर रहे थे। उनके साथ गांव के ही छोटेलाल (52)भी खेत में मौजूद थे। इस बीच अचानक गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रामसजीवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटेलाल झुलसकर घायल हो गए। परिजनों ने घायल को तत्काल पीएचसी हलिया में भर्ती कराया।
वहीं हथेड़ा गांव में शकील की पुत्री जीनस (13) घर के बाहर हल्की बूंदाबांदी के बीच काम कर रही थी। तभी आकाशीय बिजली उस पर आ गिरी और
वह झुलस गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए।
चिकित्सक डॉ. विवेक खरे और डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि एक किसान रामसजीवन की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर माैत हाे गई। वहीं एक
बालिका समेत दाे झुलसे घायलों का इलाज जारी है। थानाध्यक्ष हलिया राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृत किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम प्रधान संजय सिंह ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
