
-प्रेस वार्ता में कौशल के मिलन समारोह को बताया व्यक्तिगत कार्यक्रम
नवादा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) ।राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नवादा से विधायक विभा देवी तथा रजौली के राजद विधायक प्रकाश वीर ने कहा कि राजद में हैं और आगे भी रहेंगे लेकिन समय पर अपने मालिक जनता के निर्देश पर कोई बड़े फैसले भी ले सकते हैं। दोनों विधायकों ने शुक्रवार को अपने नवादा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह बात कही। 9 जुलाई को नवादा के आईटीआई मैदान में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पूर्व विधायक कौशल यादव ,पूर्णिमा यादव, पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिब का मिलन समारोह पार्टी का नहीं बल्कि व्यक्तिगत कार्यक्रम था ।
दोनों विधायकों ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय जनता दल के तीन विधायक हैं । लेकिन किसी भी विधायक को इस कार्यक्रम की सूचना नहीं थी । यही कारण था कि बिना बुलाए मेहमान की तरह हम लोग जाना उचित नहीं समझा। पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद यादव की पत्नी विधायक विभा देवी ने कहा कि मेरे पति तथा हमने आज तक किसी की शिकायत नहीं किया है । लेकिन लोग हम सबों की शिकायत कर समाज में नीचा दिखाना चाहते हैं। जिसे नवादा की जनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।
राजद विधायक विभा देवी ने पूर्णिमा देवी का नाम लिए बगैर कहां कि नवादा की पूर्व विधायिका जब चुनाव जीती थी, तो कभी घर से निकलने का भी काम नहीं किया था ।लेकिन आज जब हम विधायक हैं ,तो एक-एक गांव जाकर गरीबों की दुख दर्द में शामिल हो रही हूं । इसलिए आज भी जानता हमारे साथ है। रजौली के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक प्रकाश वीर ने कहा की विधानसभा खुल रहा है ।तभी हम लोग राजद के पक्ष में ही बैठेंगे ।पार्टी अगर कोई अलग निर्णय लेगी तो निश्चित तौर पर जनता के आदेश पर अपने फैसले लेंगे। दोनों विधायकों ने कहा है कि सदा राष्ट्रीय जनता दल के वफादार के रूप में काम किया है। आगे भी करने की कोशिश होगी ।लेकिन मजबूरी बस जनता की आवाज पर कोई बड़े फैसले भी ले सकते हैं।
विभा देवी के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता मालिक है। जो परिस्थितियों आएगी उसके हिसाब से बेहतर तरीके से काम किया जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल के विधायक प्रकाश वीर ने कहा कि 9 जुलाई को आईटीआई मैदान में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं का घोर अपमान किया गया था। जिस कारण आज भी पुराने कार्यकर्ता काफी दुखी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
