CRIME

बजरंग दल नेता की हत्या में फरार दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

शोभित ठाकुर की हत्या में मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किए गए अनुकलप शर्मा व जतिन।

मुरादाबाद, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में बीते दिनों बजरंग दल के खंड संयोजक शोभित ठाकुर उर्फ भूरा की हत्या में फरार दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में शनिवार देर रात को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपिताें के पैर में गोली लगी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घाेषित है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने रविवार को बताया कि कटघर क्षेत्र के गुलाबबाड़ी चुंगी सूरज नगर निवासी घनश्याम ठाकुर का पुत्र शोभित ठाकुर उर्फ भूरा 10वीं का छात्र था। पढ़ाई के साथ शाेभित बजरंग दल का सूरज नगर खंड संयोजक था। 29 सितंबर की शाम बलदेवपुरी-वसंत विहार चौराहे पर शाेभित की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पिता घनश्याम ने हत्या की तहरीर में बताया था कि जब बेटा शाेभित अपने दोस्तों गौतम कश्यप, आदित्य और रोहित के साथ खड़ा था। इस दाैरान जतिन उर्फ लाला, अक्कू शर्मा, अविनाश पासी और रोहित जाटव वहां पहुंचे और बेटे काे घेर लिया। उनमें शामिल अक्कू शर्मा ने तमंचे से कनपटी पर बेटे के गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला करीब चार महीने पहले इंस्टाग्राम पर कमेंट्सबाजी को लेकर वारदात काे अंजाम दिया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्याकांड में शामिल चाराें आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था और उनकी तलाश में चार टीमें लगाई गई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस सेल और कटघर थाने की दो टीमें लगातार दबिश दे रही थीं। बीती रात्रि कल्याणपुर बाईपास पुलिया के पास से दो आरोपित अक्कू शर्मा और जतिन उर्फ लाला को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। घायल दोनों आरोपितों का पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। ————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top