
सतना, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सतना जिले की नागौद तहसील के हिलौंधा गांव में रविवार शाम को एक खेत में बने बोरवेल में गिरने से चौधरी परिवार की दो नाबालिग बच्चियां गंभीर हादसे का शिकार हो गईं। यह परिवार रेउरा कला भटवा का निवासी है, इनमें से एक बच्ची का शव बोरवेल से बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरी बच्ची की तलाश अंधेरे में लगातार जारी है।
घटना की जानकारल लगते ही एस डी एम नागौद जितेंद्र वर्मा अपनी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि खेत में बने गड्डे में पानी भर जाने से डूबी हुई एक बालिका सोमवती 13 वर्ष का शव बरामद किया गया है। होमगार्ड की रेस्क्यू टीम और गोताखोर की मदद से दुसरी बालिका की तलाश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/हीरेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
