West Bengal

’सेफ ड्राइव, सेफ लाइफ’ अभियान के तहत चंदननगर में दो रैली और ट्रैफिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

‘सेफ ड्राइव, सेफ लाइफ’ अभियान के तहत चंदननगर में दो रैली और ट्रैफिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

हुगली, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा और जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मंगलवार को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग की ओर से ‘सेफ ड्राइव, सेफ लाइफ’ अभियान के तहत दो भव्य रैलियों और एक ट्रैफिक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी ने चुंचुड़ा और चंदननगर की सड़कों को जागरूकता के नारों से गूंजा दिया।

पहली रैली की शुरुआत चुंचुड़ा के घड़ी मोड़ से हुई, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्रा, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोग हाथों में तख्तियां और टैब्लो लेकर शामिल हुए। छात्रों ने “जीवन बचाएं, ट्रैफिक नियम अपनाएं”, “हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें” और “तेज़ रफ्तार नहीं, सुरक्षा पहले” जैसे नारे लगाए।

दूसरी रैली चंदननगर ट्रैफिक गार्ड से शुरू होकर करीब 22 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए भद्रेश्वर तक पहुँची। दोनों रैलियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के दौरान एक ट्रैफिक जागरूकता कार्यशाला भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, सड़क पर सुरक्षित चलने और दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर एडीसीपी ट्रैफिक देबाशीष सरकार, एसीपी आबिद हुसैन, चूचूड़ा थाना प्रभारी रामेश्वर ओझा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर मानदत्ता साउ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एडीसीपी देबाशीष सरकार ने कहा कि सड़क हादसों का मुख्य कारण लोगों की लापरवाही और नियमों की अनदेखी है। ‘सेफ ड्राइव, सेफ लाइफ’ केवल एक सरकारी नारा नहीं, बल्कि हर नागरिक की व्यक्तिगत जिम्मेदारी है।

इस जागरूकता अभियान को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया और ट्रैफिक विभाग की पहल की सराहना की गई।

विभाग की ओर से बताया गया कि भविष्य में इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता और जागरूकता बनी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top