CRIME

गगल में चिट्टे के साथ पंजाब के दो तस्कर काबू

धर्मशाला, 30 जून (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के पुलिस थाना गग्गल के तहत दो लोगों से 17.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। उक्त मामले में पंजाब के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। चिट्टे के साथ कनेड जंगल में पकड़े गए इन आरोपियों की पहचान करण निवासी मकान नम्बर 94 गली नंबर 3 नजद पानी वाली टंकी राम तीर्थ पुत्लीघर अमृतसर (पंजाब) व गुरप्रीत सिंह निवासी मकान नम्बर 34, डण्ड तहसील व ज़िला तरनतारन (पंजाब) के रूप में हुई है।

एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों आरोपितों से 17.55 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की गई है। दोनों के खिलाफ गगल पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ कांगड़ा पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसे लोगों के खिलाफ आये दिन कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top