
मोरीगांव (असम), 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोरीगांव पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार दास के निर्देश पर मोरीगांव अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीरन बैश्य कर्नाटक के चिक्कमंगलूर से कर्नाटक पुलिस के सहयोग से मोरीगांव जिला कारागार से फरार हुए दो कैदियों को पकड़ने में सक्षम हुए।
ज्ञात हो कि गत 20 अगस्त को उक्त दो कैदी, जियारुल इस्लाम और सुभ्रत सरकार, मोरीगांव जिला जेल से भाग गए थे। दोनों को पॉक्सो मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। मोरीगांव पुलिस ने बुधवार काे बताया कि कर्नाटक पहुंची पुलिस टीम ने मंगलवार को जेल से फरार दोनों कैदियों जियारुल इस्लाम और सुभ्रत सरकार को गिरफ्तार करने में सफल हुई है।
जीयारुल इस्लाम और सुभ्रत सरकार के जेल से भागने के बाद से ही मोरीगांव पुलिस ने दोनों की तलाश जारी रखे हुए थी। आखिरकार मोरीगांव पुलिस को दोनों आरोपितों को फिर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस दोनों को कर्नाटक से वापस मोरीगांव लाने की कार्रवाई में जुटी हुई है।——————-
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
