हरिद्वार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण में लापरवाही बरतने के आराेप में हरिद्वार पुलिस के दाे कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह दाेनाें पुलिसकर्मी पेपर लीक प्रकरण से जुड़े केंद्र पर परीक्षा के दिन तैनात थे।
जानकारी के मुताबिक, पेपर लीक प्रकरण से जुड़े आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट (रुड़की) परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक रोहित कुमार और कॉन्स्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी को परीक्षा के दौरान संवेदनशीलता न बरतने पर अनुशासनिक कार्रवाई के तहत निलंबित किया गया है। इस संबंध में हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने शादेश जारी कर दिए हैं। एसएसपी डोबाल ने मामले की जांच सीओ रुड़की नरेन्द्र पंत को सौंपी है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि परीक्षा में धांधली करने वालों या लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
