Jammu & Kashmir

उज्ज दरिया में आई बाढ़ में फंसे दो व्यक्तियों को बचाया गया

Two persons trapped in the flood in Ujj river were rescued

कठुआ 26 जून (Udaipur Kiran) । गुरुवार को सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद उज्ज दरिया में आई अचानक बाढ़ की वजह से कोटपुन्नु क्षेत्र के दो व्यक्ति बाढ़ में फंस गए। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बचाया। दोनों व्यक्ति उज्ज दरिया में मछली पकड़ने गए हुए थे।

जानकारी के अनुसार कइुआ के कोटपुन्नु क्षेत्र के पास उज्ज दरिया में अचानक बाढ़ आ गई, जिसमें दो व्यक्ति बलदेव राज और सुशील कुमार निवासी कोटपुन्नु जोकि मछली पकड़ने के लिए दरिया में गए हुए थे। वहीं गुरूवार को सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से उज्ज दरिया में अचानक बाढ़ आ गई। जिसमें दोनों व्यक्ति फंस गए। इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को फोन पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद उनके परिजनों ने इसकी सूचना कठुआ पुलिस को दी। वहीं सूचना मिलते ही कठुआ पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची। जिसके बाद स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम ने वोट की मदद से करीब दो घंटे रेस्क्यू किया और दोनों व्यक्तियों को बचा लिया। वही अधिकारी ने लोगों को अपील की है की बरसात के मौसम में कोई भी व्यक्ति दरिया के आसपास ना जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top