
उरई, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गुरुवार की सुबह जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने जिला प्रोवेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी ने लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए दो संविदा कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने का आदेश दिया, साथ एक लिपिक को निलम्बित करने का फरमान सुनाया।
बता दें कि, सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को देने में कोताही की शिकायत जिलाधिकारी के पास आई थी। जिसमें उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग के सभी कर्मियों से जानकारी ली। जिसमें यह बात सामने आई कि विभाग में संविदा पर तैनात लिपिक जूली खातून चतुर्थ श्रेणी कर्मी वीर सिंह और लिपिक आलेख कुमार को विभागीय कार्य में लापरवाही करने का दोषी पाया गया।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोवेशन अधिकारी निशांत पाण्डेय को आदेशित किया कि संविदा पर तैनात लिपिक जूली खातून और चतुर्थ श्रेणी कर्मी वीर सिंह को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त तथा लिपिक आलेख कुमार को निलम्बित करें। यह कार्यालय विधवा महिलाओं और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद करता है।
इसमें एक महिला द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी, जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया। जिसमें शिकायत को सही पाया गया। फिलहाल इस कार्रवाई से कलेक्ट्रेट परिसर में सन्नाटा छा गया। कार्रवाई की खबर से जिले के अंदर कर्मचारी अब किसी भी कार्य में शिथिलता बरतने के पूर्व जिलाधिकारी की कार्रवाई याद जरूर करेगा ।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
