
रामगढ़, 12 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शहर के बजाज शोरूम के समीप बाइकर्स गैंग ने एक महिला से सोने का चेन छीन लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिनदहाड़े सुनैना देवी नामक महिला से बाइक सवार दो युवकों ने सोने के चेन स्नैचिंग कर ली।
इस संबंध में सुनैना देवी, पति अमित कुमार मुर्रामबारी निवासी ने बताया कि दोपहर में वह अपने घर जा रही थी। इसी क्रम में बजाज शोरूम के समीप रास्ते में बाइक पर सवार दो युवकों ने गले की सोने की चेन झपटकर भाग निकले। इससे उनके गले में खरोंच भी आई है। उन्होंने बताया कि चेन की कीमत 1.20 लाख रुपये है। चेन छिनतई की घटना की सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
