नाहन, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर कोलर के नजदीक शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में स्विफ्ट कार और थार महिंद्रा वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे की चपेट में एक मोटरसाइकिल भी आ गई जिस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्विफ्ट कार पांवटा साहिब की ओर से नाहन की ओर आ रही थ, जबकि थार वाहन नाहन से पांवटा साहिब की दिशा में जा रहा था। कोलर के समीप अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के समय हाइवे पर चल रही एक मोटरसाइकिल भी दोनों वाहनों के बीच आ गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
एएसपी योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
