पुलवामा, 07 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलवामा जिले के गैलेंडर पंपोर इलाके में रविवार देर रात एक दुखद सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर जेके02डीक्यू-2585 जम्मू के अखनूर के मिश्रीवाला निवासी तरसेम लाल के बेटे झोंटी द्वारा चलाई जा रही थी, अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी में चार अन्य लोग भी सवार थे।
इस घटना में गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए। हालांकि उन्होंने कहा कि चालक झोंटी और एक सह-यात्री सोनू कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी डबसोरा जम्मू की बाद में मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
