द्रास, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । बुधवार सुबह द्रास जाते समय गुमरी के पास एक यात्री वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि 17 यात्रियों को ले जा रहा यह वाहन सुबह लगभग 5ः45 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और छह को मामूली चोटें आईं। इस दौरान चालक सुरक्षित बच गया।
सभी घायलों को इलाज के लिए पास के एक चिकित्सा केंद्र में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घटना का संज्ञान लिया गया है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
