सोनमर्ग, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में मंगलवार को एक टाटा सूमो के ट्रक से टकराने पर उसके चालक समेत दो लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार सोनमर्ग में पंजीकरण संख्या जेके09/2001 वाली एक टाटा सूमो और पंजीकरण संख्या जेके13डी/6021 वाले एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर में सूमो में सवार दो मजदूर घायल हो गए।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनमर्ग ले जाया गया। बाद में क्रालपोरा कुपवाड़ा निवासी 27 वर्षीय मुदासिर अहमद को सिर में चोट लगने के कारण स्कीम्स सौरा रेफर कर दिया गया।
सोनमर्ग पुलिस स्टेशन के एसएचओ अफाक मजीद वानी ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
