
धर्मशाला, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में देहरा उपमंडल के तहत कलोहा में सोमवार को तेज रफ्तार ट्राला अचानक बेकाबू होकर सड़क पर पलट गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हादसा नादौन-अंब राष्ट्रीय राजमार्ग पर कलोहा के पास हुआ। ट्राला ऊना से हमीरपुर की ओर जा रहा था। इस हादसे में सड़क किनारे पैदल जा रही एक महिला ट्राले की चपेट में आ गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में ट्राला ड्राइवर की भी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलोहा के पास पहुंचते ही ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। ट्राला बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया।
वहां से गुजर रही महिला को संभलने का मौका नहीं मिला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रक्कड़ पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की
मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना मुख्य वजह मानी जा रही है। पुलिस अन्य सभी पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नादौन-अंब मार्ग पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क की मोड़दार संरचना के कारण हादसे लगातार हो रहे हैं।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड लिमिट लागू की जाए। साथ ही ब्लाइंड मोड़ पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं। इससे भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सकेगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
