Haryana

बिहार से गुरुग्राम आकर कर रहे थे नशे का कारोबार, महिला समेत दो काबू

-आठ हजार रुपये किलो खरीदा था, मोटा मुनाफा कमाने के लिए पुडिय़ा में बेचते थे

गुरुग्राम, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अवैध गांजा व अवैध शराब के साथ पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों के पास से गांजा, नकदी व आभूषण बरामद किए गए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर-65 में एन.डी.पी.एस. अधिनियम, एक्साइज एक्ट व बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार अपराध शाखा इंचार्ज उप-निरीक्षक राजेश कुमार की टीम को एक सूचना एक व्यक्ति द्वारा अवैध गांजा तथा अवैध शराब रखने की शिकायत मिली। इस सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक पुलिस टीम गठित की गई। एनकेवाई कॉलोनी ए-ब्लॉक गांव धूमसपुर गुरुग्राम में एक महिला समेत 2 लोगों को अवैध गांजा व अवैध शराब सहित काबू करने के सफलता हासिल की। आरोपियों की पहचान कमलेश्वर उर्फ लंबू निवासी गांव धनकोल जिला दरभंगा (बिहार) व रामरे देवी निवासी गांव गांव धनकोल जिला दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 20 किलो 520 ग्राम अवैध गांजा, 59 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, 3 लाख 3 हजार 500 रुपए की नगदी व आभूषण बरामद हुए।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों के कब्जा से बरामद हुआ गांजा आरोपियों ने एक अन्य व्यक्ति से 8 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदा था। ये इसको पुडिय़ा बनाकर या अन्य माध्यमों से गुरुग्राम में बेचते थे। आरोपियों के कब्जा से बरामद हुए आभूषण तथा नकदी इन्होंने गांजा बेचकर अवैध शराब बेचकर कमाए थे। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी कमलेश्वर पर एनडीपीएस एक्ट, एक्साईज एक्ट के तहत 6 केस गुरुग्राम में तथा आरोपी रामरे देवी पर एनडीपीएस एक्ट, एक्साईज एक्ट के तहत 4 केस गुरुग्राम में पहले भी दर्ज है। आगामी पूछताछ के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top