कोलकाता, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोलकाता के एंटाली इलाके में एक जर्जर इमारत का हिस्सा गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा गुरुवार सुबह एंटाली के एक नंबर ऑनराइट लेन में हुआ। घटना के बाद मौके पर एंटाली थाना की पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम पहुंची।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे मंझु लाहिड़ी (63) नामक एक वृद्धा उस जर्जर मकान की बरामदे में खड़ी थीं, तभी अचानक बरामदा भरभराकर गिर गया। उसी वक्त वहां से रथीन सेन (79) नामक एक अन्य व्यक्ति भी गुजर रहे थे। गिरते मलबे की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद इलाके के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पूरे घटनास्थल को घेर लिया है और इमारत की स्थिति की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही हुगली जिले के चूंचूड़ा नगरपालिका क्षेत्र में भी एक जर्जर मकान गिरने की घटना सामने आई थी। लगातार हो रही बारिश के कारण केवल शहरी इलाकों में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी कच्चे मकानों के ढहने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इससे राज्य के कई हिस्सों में जानमाल का नुकसान हो रहा है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
