नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी मुख्य बाजार स्थित टी-पॉइंट में फायरिंग की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। रात 11:15 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से सूचना दी गई कि दो युवकों को गोली लगी है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने
घायल युवकों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया।
घायलों की पहचान ओखला निवासी देव मलिक (20) और तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी निर्भय भाटी (24) के रूप में हुई है।
दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी हेमंत तिवारी के अनुसार पुलिस द्वारा दोनों घायलों के बयान लेने का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों ने फिलहाल बयान देने से मना कर दिया और कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद थाने में आकर बयान देंगे व घटना स्थल की पहचान कराएंगे।
डीसीपी के अनुसार स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार की फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई। मौके से कोई खाली कारतूस भी बरामद नहीं हुआ। पीसीआर कॉल में बताए गए स्थान की सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
