
जलपाईगुड़ी, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बानरहाट ब्लॉक में दो अलग-अलग हाथियों के हमलों में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के नाम सोमरा ओरांव (50) और गुरुया ओरांव (60) है।
मिली जानकारी के अनुसार, पहली घटना रात तकरीबन 12:30 बजे घटी जब बानरहाट ब्लॉक के दुरामारीर चानाडिपा गांव में अचानक एक जंगली हाथी ने रिहायशी इलाके में घुसकर सोमरा ओरांव (50) नामक व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस घटना में मौके पर ही सोमरा ओरांव की मौत हो गई।
दूसरी घटना गुरुवार सुबह लगभग 4:30 बजे तोतापाड़ा चाय-बागान के पास घटी जिसमें शीशोखोला जंगल से लगे झाड़ियों में एक अन्य हाथी ने एक गुरुया ओरांव (60) नाम के व्यक्ति पर हमला कर दिया। इस हमले में व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचित किया।
वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस ने मिलकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और प्रशासन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने पर भी जोर दे रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
