Bihar

अलग-अलग इलाकों में डुबने से दो लोगों की मौत

नालंदा, बिहारशरीफ 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।नालंदा जिले के दीपनगर थाना पुलिस ने शनिवार की दोपहर पंचाने नदी से युवक का शव बरामद किया। मृतक शेखोपुर गांव निवासी धन्नू यादव का 25 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार है।

बताया जाता है कि उक्त युवक गुरुवार की सुबह से लापता था। मृतक के परिवार ने बताया कि युवक जेसीबी चालक था। सुबह में घर से निकला, जिसके बाद लापता हो गया। लापता की सूचना पुलिस को दी गई थी। शनिवार को युवक की लाश नदी से मिली। अंदेशा है कि शौच के दौरान युवक की डूबकर मौत हो गई।

थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।इसी तरह चेरो ओपी क्षेत्र के मुसहरी गांव स्थित मुहाने नदी में शनिवार को नहा रहे अधेड़ की डूबकर मौत हो गई। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के कुबड़ा बिगहा गांव निवासी 51 वर्षीय रामजीत मांझी के रूप में की गई है बताया जाता है किअधेड़ अपनी बहन के घर मुसहरी गांव में रहते थे।

परिवार ने बताया कि दोपहर में वह नदी में नहा रहे थे। उसी दौरान गहराई में जाने से डूब गए। जहां उनकी मौत हो गई। ओपी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top