West Bengal

ट्रेन हादसे में दो यात्रियों की मौत

कोलकाता, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिधाननगर में सोमवार को कुछ ही पलों के अंतराल में ट्रेन से गिरकर दो यात्रियों की मौत हो गई। हादसा दमदम और बिधाननगर स्टेशनों के बीच हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब दो बजे एक डाउन लोकल ट्रेन दमदम से बिधाननगर स्टेशन की ओर आ रही थी। बिधाननगर स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगे बिजली के खंभे से टकराने के बाद एक यात्री गिर गया। यात्री का शव लाइन नंबर दो और तीन के बीच में गिर गया।

इस घटना के तुरंत बाद, एक और ट्रेन दमदम से लाइन नंबर चार पर बिधाननगर में प्रवेश कर रही थी। उस ट्रेन के दरवाजे से एक यात्री बाहर निकला और यह देखने गया कि पहली दुर्घटना में क्या हुआ था। उसी समय वह बिधाननगर स्टेशन के प्रवेश द्वार पर रेलवे पुल के खंभे से टकराकर नीचे नहर के पानी में गिर गया। परिणामस्वरूप, यात्री की भी मौत हो गई। उसका शव लाइन नंबर चार के नीचे नहर के पानी में तैरता रहा।

इन दोनों हादसों ने अन्य रेल यात्रियों और स्थानीय निवासियों को स्तब्ध कर दिया। घटना की सूचना पाकर पहुंची रेलवे पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस दोनों यात्रियों के शिनाख्त की कोशिश कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top