Haryana

कैथल नगर परिषद के तीन मनोनीत पार्षदों में से दो ने ली शपथ

कैथल में मनाेनित पार्षद शपथ ग्रहण के दाैरान

-महिला पार्षद की गैरहाजिरी में पहुंचे पति

कैथल, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । कैथल नगर परिषद के तीन मनोनीत पार्षदों ने बुधवार को परिषद कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शपथ ग्रहण की। पार्षदों को कार्यकारी अधिकारी दीपक कुमार ने शपथ दिलवाई। इस मौके पर चंदाना गेट वार्ड-29 से सरदार स्वरूप सिंह और वार्ड-5 निवासी बलदेव लोट ने हिंदी में शपथ ली। वहीं, वार्ड-13 निवासी मनोनीत पार्षद उर्मिला शर्मा अपनी पुत्रवधु की डिलीवरी के चलते पोती के जन्म पर ऑस्ट्रेलिया गई हुई हैं। उनकी अनुपस्थिति में उनके पति सुरेश शर्मा समारोह में पहुंचे और ईओ दीपक कुमार ने उनका स्वागत किया।

समारोह में नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने सभी मनोनीत पार्षदों को बधाई दी और कहा कि अधिकारियों को मनोनीत पार्षदों की समस्याओं को भी उसी तरह प्राथमिकता से सुनना चाहिए, जैसे अन्य पार्षदों की सुनी जाती हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में अब कुल 34 पार्षद हो गए हैं। शहर के विकास कार्य सभी पार्षदों के सहयोग से पहले ही गति पकड़ चुके हैं और तीन नए पार्षद जुड़ने से इसमें और तेजी आएगी।

समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि पार्षद जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाकर उनके समाधान में अहम भूमिका निभाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 नवंबर तक चल रहे स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि सभी पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी और आमजन को मिलकर इसमें योगदान देना चाहिए। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राव सुरेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन यशपाल प्रजापति सहित कई नेताओं ने भी सफाई अभियान में योगदान देने की अपील की।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top