Jharkhand

एसकेएमयू के दो एनएसएस स्वयंसेवक ग्वालियर के शिविर में होंगे शामिल

चयनित स्वयंसेवक संदीप किस्कू
यनित स्वयंसेवक  गुंजन शर्मा

दुमका, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य स्तरीय चयन शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दो एनएसएस स्वयंसेवकों का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (मध्य क्षेत्र) 2025 के लिए हुआ। विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय से प्राप्त पत्र के अनुसार यह शिविर ग्वालियर, मध्य प्रदेश में आयोजित होगी।

चयनित स्वयंसेवकों में एसपी कॉलेज के इकाई-7 के स्वयंसेवक संदीप किस्कू एवं आरडी बाजला कॉलेज, देवघर के इकाई-2 के स्वयंसेवक गुंजन शर्मा शामिल हैं। दोनों स्वयंसेवकों का चयन विश्वविद्यालय एवं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद ज़ोनल स्तर की चयन प्रक्रिया के लिए किया गया।

ग्वालियर में आयोजित यह पूर्व गणतंत्र दिवस परेड प्रशिक्षण शिविर 5 से 14 नवंबर तक संचालित होगा। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रोफेसर कुनुल कंदीर, कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा, वित्त सलाहकार डॉ ब्रजनन्दन ठाकुर, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार सहित विश्वविद्यालय परिवार, कार्यक्रम पदाधिकारियों एवं एनएसएस कार्डिनेटर डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने चयनित प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों स्वयंसेवकों के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पूनम बिंझा और डॉ करुणा पंजियारा भी बधाई के पात्र हैं। जिनके सफल मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने सफलता हासिल की है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top