CRIME

सापटग्राम में नशे की गोलियों के साथ दो कुख्यात सप्लायर गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । धुबड़ी जिले की सापटग्राम पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर गुरुवार देर शाम रानीगंज के हेलागाड़ी इलाके से नशे की गोलियों के साथ दो कुख्यात सप्लायरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान का नेतृत्व सापटग्राम थाना के पुलिस अधिकारी दीपज्योति मालाकार ने किया।

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बिलासीपाड़ा थाना क्षेत्र के अजारागांव निवासी अफीजुल हक और छापिदुल हक के रूप में हुई है। पुलिस ने इन दोनों के पास से टेबलेट के कुछ पैकेटों में छिपाकर रखे गये कुल 208 ग्राम नशीला टेबलेट, एक मोबाइल फोन और एक पल्सर बाइक (एएस- 17एन 7615) जब्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सप्लायर ये टेबलेट किसे देने कहां ले जा रहे थे, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक पुलिस के पास नहीं है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top