Sports

डीपीएल के दूसरे सीजन में शामिल हुई दो नई टीमें, 6-7 जुलाई को होंगे मेन्स और विमेंस ऑक्शन

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली

– 10 से ज्यादा आईपीएल खिलाड़ी होंगे मेन्स नीलामी में शामिल, अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

नई दिल्ली, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने मंगलवार को दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के दूसरे सीजन के लिए दो नई पुरुष टीमों की घोषणा की। इस विस्तार के साथ अब डीपीएल में पुरुष टीमों की कुल संख्या 6 से बढ़कर 8 हो गई है, जो इसे देश की सबसे तेज़ी से उभरती घरेलू टी20 लीग्स में से एक बना रही है।

आउटर दिल्ली फ्रेंचाइज़ी को 10.6 करोड़ रुपये में सविता पेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व वाले समूह ने खरीदा है, जबकि न्यू दिल्ली फ्रेंचाइज़ी को 9.2 करोड़ रुपये में भीमा टोलिंग एंड ट्रैफिक सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और क्रेयॉन एडवरटाइजिंग लिमिटेड के समूह ने अपने नाम किया है।

अब ये दो टीमें मौजूदा छह फ्रेंचाइज़ियों—सेंट्रल दिल्ली किंग्स, ईस्ट दिल्ली राइडर्स, नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स, पुरानी दिल्ली 6, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और वेस्ट दिल्ली लॉयंस—के साथ जुड़कर 2025 संस्करण में हिस्सा लेंगी।

मेन्स ऑक्शन 6 और विमेंस ऑक्शन 7 जुलाई को

सीजन 2 का खिलाड़ी ऑक्शन 6 और 7 जुलाई को राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। 6 जुलाई को पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी होगी 7 जुलाई को महिला खिलाड़ियों की नीलामी होगी

आईपीएल सितारे भी होंगे डीपीएल नीलामी का हिस्सा

इस बार डीपीएल नीलामी में 10 से अधिक आईपीएल खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें कुछ बड़े नाम जैसे: ऋषभ पंत, ईशांत शर्मा, आयुष बडोनी, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मयंक यादव, अनुज रावत, प्रियांश आर्य, दिग्वेश राठी और हिम्मत सिंह शामिल हैं, जो इस लीग को और रोमांचक बनाएंगे।

डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने कहा, “दिल्ली प्रीमियर लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि दिल्ली की क्रिकेटिंग परंपरा का उत्सव है। पहले सीजन में जिस प्रकार की प्रतिभा देखने को मिली, वो बेहद उत्साहजनक थी। सीजन 2 के साथ हम और भी ज्यादा खिलाड़ियों को मंच देने जा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी जैसे खिलाड़ी डीपीएल से निकले और आईपीएल 2025 में अपनी चमक बिखेरी, जिससे डीपीएल की वैल्यू साबित होती है।

डीपीएल का दूसरा सीजन भी राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी मैचों की तारीखें और पूरा शेड्यूल खिलाड़ियों की नीलामी के बाद घोषित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top