Haryana

करनाल के असंध में बसेंगे दो नए सेक्टर, सरकार ने मांगे सुझाव

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार ने करनाल जिले के असंध में दो नए सेक्टरों की स्थापना को मंजूरी प्रदान कर दी है। असंध में सेक्टर-10 और 11 के लिए संशोधित सेक्टरल प्लान को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। नगर एवं ग्राम आयोजना निदेशालय, हरियाणा की ओर से जारी सार्वजनिक सूचना के अनुसार इन सेक्टरों में आवासीय, वाणिज्यिक, सार्वजनिक उपयोगिता और अर्ध-सार्वजनिक सुविधाओं से संबंधित भू-उपयोग में बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं।

विभाग ने इस संबंध में आम जनता से आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए हैं। निदेशालय ने नागरिकों को अपने सुझाव या आपत्तियां देने के लिए 30 दिन का समय दिया है। इच्छुक व्यक्ति अपनी आपत्तियां सीनियर टाउन प्लानर, पंचकूला के कार्यालय में लिखित रूप में जमा करा सकते हैं।

विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। प्राप्त आपत्तियों की जांच मेरिट के आधार पर की जाएगी, और उनके निस्तारण के बाद ही योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। पंचकूला कार्यालय को निर्देश दिए गए हैं कि 30 दिन की अवधि समाप्त होने के बाद 15 दिन के भीतर प्राप्त टिप्पणियां निदेशालय को भेज दी जाएं। विभाग के निदेशक अमित खत्री की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि सरकार की नीति के अनुसार हर विकास योजना में जन-सहभागिता को प्राथमिकता दी जाती है। सूत्रों के अनुसार, सेक्टर-10 में आवासीय और वाणिज्यिक क्षेत्रों के बीच बेहतर समन्वय बनाया जाएगा। साथ ही, सार्वजनिक उपयोगिताओं और अर्द्ध-सार्वजनिक संस्थानों (जैसे स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र आदि) के लिए समुचित स्थान निर्धारण किया जा रहा है। नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग ने कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया खुले और पारदर्शी तरीके से पूरी की जा रही है। सभी दस्तावेज, मानचित्र और प्रस्ताव सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराए गए हैं। विभाग का मानना है कि विकास योजनाओं में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी ही भविष्य के शहरी ढाँचे की सफलता की कुंजी है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top