HEADLINES

हिमाचल हाईकोर्ट में दो नए न्यायाधीशों ने ली शपथ

शिमला, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सोमवार को न्यायिक इतिहास में अहम दिन रहा। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया ने जस्टिस जियालाल भारद्वाज और जस्टिस रोमेश वर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह में हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

उनके शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। वर्तमान में हाईकोर्ट में कुल 17 स्वीकृत न्यायाधीशों के पद हैं, जिनमें 13 स्थाई और चार अतिरिक्त न्यायाधीशों के पद शामिल हैं।

जस्टिस जियालाल भारद्वाज का जन्म 20 अगस्त 1969 को हुआ था। उन्होंने वर्ष 1994 में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अपनी कानूनी प्रैक्टिस शुरू की और वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कुमार गोयल के मार्गदर्शन में कई महत्वपूर्ण मामलों में काम किया। वहीं, जस्टिस रोमेश वर्मा का जन्म 7 मई 1974 को हुआ। उन्होंने अपने पिता, वरिष्ठ अधिवक्ता घनश्याम दास वर्मा के मार्गदर्शन में वर्ष 1999 में कानूनी प्रैक्टिस शुरू की थी।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों न्यायाधीशों के नामों को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के लिए मंजूरी दी थी।

हाईकोर्ट में वर्तमान में मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया के अलावा न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर, न्यायमूर्ति अजय मोहन गोयल, न्यायमूर्ति संदीप शर्मा, न्यायमूर्ति ज्योत्सना रिवाल दुआ, न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा, न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह, न्यायमूर्ति सत्येन वैद्य, न्यायमूर्ति बीसी नेगी, न्यायमूर्ति रंजन शर्मा और न्यायमूर्ति राकेश कैंथला शामिल हैं।

इस शपथ ग्रहण के साथ ही हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया और मामलों की निस्तारण क्षमता को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top