
गौतमबुद्ध नगर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में थाना दनकाैर अंतर्गत रिटायर्ड फौजी की ईट मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने उनके दो भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद के चलते हुई थी।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने रविवार काे बताया कि 20 अक्टूबर को थाना दनकाैर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुतैना में रहने वाले सतपाल पुत्र चतर सिंह (62) को उनके बराबर में रहने वाले सगे भतीजे सुभाष व कुलदीप पुत्रगगण रिशिपाल ने ईट मारकर हत्या कर दी है। इस मामले में थाना पुलिस ने मृतक के परिजनाें की ओर से मिली तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही थी। घटना के बाद से आराेपित भतीजे फरार चल रहे थे। दनकाैर थाना पुलिस ने आज आराेपित भतीजे कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बीती रात शनिवार काे पुलिस ने हत्याराेपी सुभाष को गिरफ्तार कर लिया गया था। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ईट भी बरामद कर ली है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी