CRIME

व्यापारी से 32लाख की लूट करने वाले दो और बदमाश मुठभेड़ में घायल

आरोपी

गाजियाबाद, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

थाना कौशाम्बी पुलिस ने गुरुवार रात में ग्रोसरी कारोबारी से तमंचों के बल पर 32 की लूट करने वाले दो और बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों ही बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के कब्जे से दो तमन्चे,कारतूस तथा व्यापारी से लूटे गए 32 लाख रुपये बरामद किए गए हैं।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार की रात में थाना कौशाम्बी पुलिस अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के अंतर्गत रूटीन चेकिंग में टीम बनाकर 2/5 की पुलिया वैशाली पर इन्दिरापुरम की तरफ से आने वाले व वैशाली को जाने वाली रोड़ पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक काले रंग की स्पेलैण्डर प्लस मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट पर सवार 02 व्यक्ति इन्दिरापुरम की तरफ से आते दिखायी दिये। जिन्हें चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्ति एक दम से बायी तरफ मुड़कर तेज गति से सेक्टर 2/5 पुलिया की ओर एलीवेटेड के नीचे बने कच्चे रास्ते से यूपी गेट की तरफ भागने लगे । शक होने पर पुलिस ने मोटर साइकिल का पीछा किया और रोकने का प्रयास किया तो मोटर साइकिल सवार बदमाश भागते समय रास्ता उबड-खाबड होने के कारण फिसल कर गिर गये। बदमाशों ने स्वयं को घिरा देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया । पुलिस ने जवाबी करवाई की। जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। घायल बदमाश प्रवेश निवासी गेदनपुर शेखपुर बुलन्दशहर तथा सचिन निवासी खोदनाकला थाना सूरजपुर गौतमबुद्धनगर हैं।

बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों ने अपने 08 अन्य साथियों के मिलकर लूट की थी।। आज दोनों अपने हिस्से में आए 02-02 लाख रुपये लेकर मोटर साइकिल से जा रहे थे। जो पैसे दोनों से बरामद हुए, वो इसी लूट की घटना से सम्बन्धित है ।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top