Assam

सिलचर हमले के मामले में मिजोरम के दो युवक गिरफ्तार, पिस्तौल और नकदी बरामद

सिलचर हमले के मामले में मिजोरम के दो युवक गिरफ्तार, पिस्तौल और नकदी बरामद

कछार (असम), 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सिलचर पुलिस ने शनिवार देर रात अश्रम रोड स्थित सनलाइट अस्पताल के पास हुए सशस्त्र हमले के मामले में मिजोरम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

कछार पुलिस ने आज बताया है कि शिकायतकर्ता नीलुतपाल दास, प्रोमुद दास के पुत्र, को हीरो एक्स-पल्स बाइक पर आए दो अज्ञात लोगों ने रोका था। इनमें से एक ने उस पर पिस्तौल से हमला कर उसके दाहिने हाथ में गंभीर चोट पहुंचाई। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल दास ने राष्ट्रीय राजमार्ग पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई और इलाज के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

जांच के बाद पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपितों को पकड़ लिया। आरोपितों की पहचान डेविड ह्मार (22), पुत्र लालफाउवामाह और क्रिस्टोफर वनलालपेका (22), पुत्र लिलमहरुाला, दोनों निवासी तुईकुआल, आइजोल (मिजोरम) के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान पुलिस ने एक ऑस्ट्रियन मेड ग्लॉक एयर पिस्टल मैगजीन सहित, छह जिंदा कारतूस, 16 अतिरिक्त गोलियां, एक सीओ2 गैस सेल, एक आईफोन व चार्जर, एक अल्पिनेस्टार बैग, 20 हजार रुपये नकद और हीरो एक्स-पल्स बाइक बरामद किया।

पुलिस ने मामला सिलचर थाना केस संख्या 886/25, धारा 126(2)/118(2)/3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-ए)/27 के तहत दर्ज किया है। आगे की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top