Madhya Pradesh

उमरिया: एकलव्य कन्या छात्रावास से दो लापता छात्राएं जंगल में मिली

एकलव्य कन्या छात्रावास से दो छात्राएं लापता पुलिस को पूँछ तांछ से रोका

उमरिया, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत क्षेत्र के कन्या छात्रावासों से छात्राओं के भागने की घटना पर लगाम नहीं लग पा रही है। पिछले माह भी नेताजी सुभाषचंद्र बोस कन्या छात्रावास से कक्षा 7 एवं 8 की 5 छात्राएं एक साथ गायब हो गई थी जिस पर सवाल खड़े हुये थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से सभी छात्राओं को मैहर में दस्तयाब कर लिया गया था, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वहीं शनिवार को एक बार फिर एकलव्य कन्या छात्रावास से कक्षा 11वीं और 12वीं की दो छात्राएं एक साथ गायब हो गईं, बिरसिंहपुर पुलिस द्वारा सुबह 11 बजे से शुरू हुई तलाश में करीब तीन घंटे लगे और दोपहर करीब 2 बजे दोनों छात्राएं छात्रावास से 10 किलोमीटर दूर सस्तरा के जंगल में मिलीं।

पाली स्थित एकलव्य 100 बिस्तरीय आवासीय कन्या छात्रावास से दो आदिवासी छात्राएं लापता शनिवार सुबह 6 बजे पीछे तरफ से बाउंड्रीवाल कूद कर गायब हो गईं। दोनों छात्राएं ग्राम बरबसपुर और मढवाटोला की रहने वाली हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि लगातार घट रही इन घटनाओं ने विद्यालय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं। अभिभावक और स्थानीय लोग आशंका जता रहे हैं कि यदि छात्रावास में बार-बार छात्राएं लापता हो रही हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी अधीक्षक व प्राचार्य पर होगी।

शिक्षा विभाग के अनुसार, आदिवासी छात्राओं के लिए छात्रावासों में सुरक्षा व्यवस्था, नियमित निगरानी और समय पर चेतावनी प्रणाली लागू करने का आदेश जारी किया गया है, लेकिन इस पर जिले में कहीं भी अमल होता नहीं दिख रहा है।

इस मामले में प्राचार्य तेन सिंह का कहना है कि “कल मैं विद्यालय से बाहर गया था और मेरी मौजूदगी में प्रभार उषा राजपूत को सौंप दिया गया था, लेकिन उसी दिन शाम को मैं वापस आ गया था।” इस मामले में जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन से जानकारी लेने पर उन्होंने मामले के बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुये कहा कि “मामले की जांच करवा कर संबंधित के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।”

घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार संतोष चौधरी तत्काल मौके पर पहुँचे और परिजनों से बात कर उन्हें सान्त्वना दिया। उन्होंने परिजनों को छात्रावास से थाना लाकर घटना की जानकारी प्राप्त की और जल्द ही छात्राओं के मिलने तथा घटना की पूरी जांच कराने का आश्वासन दिया।

इसके बाद पुलिस ने सबसे पहले छात्रावास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में छात्राएं जंगल की ओर जाती हुई दिखाई दीं। इसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में तलाश शुरू की।

थाना प्रभारी बिरसिंहपुर राजेश चंद्र मिश्रा के अनुसार, सुबह 11 बजे से शुरू हुई तलाश में करीब तीन घंटे लगे। दोपहर करीब 2 बजे दोनों छात्राएं छात्रावास से 10 किलोमीटर दूर सस्तरा के जंगल में मिलीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top