Delhi

मुठभेड़ के बाद ‘गला घोटू गैंग’ के दो बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद ‘गला घोटू गैंग के पकड़े गए आराेपित की फाेटाे

नई दिल्ली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिमी जिला पुलिस ने मंगलवार देर रात केशवपुरम इलाके में मुठभेड़ के बाद ‘गला घोटू गैंग’ के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान रज्जू उर्फ अजय उर्फ कंगारू (33) और रवि उर्फ गोटिया (30) के रूप में हुई है। दोनों आरोपित केशवपुरम के रहने वाले है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिंदा व एक खाली कारतूस के अलावा 5,350 नकद और लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया है।

उत्तरपश्चिम जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 24 अगस्त की देर रात करीब 12 बजे एक शख्स जब अपनी मोटरसाइकिल से रोहिणी से मालका गंज लौट रहा था तो प्रेमा बाड़ी पुल के पास शौच के लिए रुका। इसी दौरान दो बदमाशों ने पीछे से हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया और गला दबाकर लूटपाट की। आरोपितों ने पीड़ित से मोबाइल फोन, पर्स जिसमें करीब 15,000 नकद व आधार, पैन, एटीएम कार्ड, सोने की अंगूठी और बाइक के कागज छीन लिए और मौके से फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए केशवपुरम थाने में में शिकायतकर्ता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।

डीसीपी के अनुसार 25 अगस्त की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वारदात में शामिल दोनों आरोपित सी-5 ब्लॉक के पास होटल और बैंकेट हॉल के पीछे देखे गए हैं। सूचना को पुख्ता कर एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब दोनों संदिग्धों को घेरने की कोशिश की तो आरोपित रज्जू ने अचानक पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में हेड कॉन्स्टेबल मोहित बाल-बाल बचे। इधर जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली रज्जू के पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी रवि भी वहीं से पकड़ा गया।

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपित आदतन अपराधी हैं और लंबे समय से वारदातों में शामिल रहे हैं। डीसीपी के अनुसार जांच में पता चला है कि रज्जू उर्फ कंगारू पर पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें आर्म्स एक्ट, झपटमारी, चोरी, एनडीपीएस और चोरी-डकैती के मामले शामिल हैं। वहीं उसका साथी रवि उर्फ गोटिया 7 मामलों में वांछित है। पुलिस का कहना है कि ये दोनों ‘गला घोटू गैंग’ के सक्रिय सदस्य हैं, जो राह चलते लोगों को पकड़कर गला दबाते और लूटपाट कर भाग जाते थे।

बरामदगी- देसी पिस्टल, 01 जिंदा व 01 खाली कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन, 5,350 रुपये नकद,

डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट भिशम सिंह ने बताया कि दोनों बदमाश बेहद सक्रिय अपराधी हैं और इलाके में लूट व स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी से हाल ही में हुई लूट की गुत्थी सुलझ गई है। फिलहाल दोनों का आपराधिक नेटवर्क खंगाला जा रहा है और आगे और वारदातों के खुलासे की संभावना है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top