

इटावा, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में भैंस चोरी कर भाग रहे बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए हैं और दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की भैंस, चोरी की पिकअप गाड़ी, दो तमंचे, चार जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बसरेहर पुलिस रात्रि गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भैंस चोरी कर बदमाश गाड़ी से बसरेहर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर वाहन चेकिंग करना शुरू कर दिया। इसी दौरान राहिन रोड से एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया। सामने पुलिस देखकर वाहन चला रहे चालक ने गाड़ी को दौड़ाना शुरू कर दिया। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
आत्मरक्षा में पुलिस ने बदमाशों पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से दो बदमाश आरिफ और चांद मिया उर्फ छिद्दुआ घायल हो गया। एसएसपी ने बताया कि इस दौरान दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अलीगंज एटा जनपद के रहने वाले हैं। गिरफ्तार बदमाशों में चांद मिया उर्फ छिद्दुआ के ऊपर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 21 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह
