West Bengal

छिनतई मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

छिनतई मामले में दो बदमाश गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । एनजेपी थाने की पुलिस ने उत्तरकन्या के सामने चलती टोटो से महिला का बैग छिनतई मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम बप्पा रॉय और विश्वजीत रॉय है। दोनों सिलीगुड़ी के निवासी है। पुलिस ने आरोपित के पास से छिनतई हुए तीन हजार रुपये, मोबाइल और छिनतई में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले बाइक सवार दो बदमाशों ने उत्तरकन्या के सामने टोटो पर बैठी एक महिला का बैग छीनकर भाग गया गए थे। घटना के बाद पीड़ित महिला ने एनजेपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। घटना की जांच के बाद एनजेपी थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एनजेपी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top