Uttar Pradesh

ऑपरेशन ‘नन्हें फरिश्ते’ के तहत दो नाबालिग बालिकाओं को चाइल्ड लाइन को सौंपा

बालिका

प्रयागराज, 27 जून (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मंडल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन ‘नन्हें फरिश्ते’ के तहत दो अलग-अलग मामलों में नाबालिग बालिकाओं को सुरक्षित रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन प्रयागराज के सुपुर्द किया गया।

यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि 26 जून को हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 12487 के कोच बी-3 में एक नाबालिग बालिका यात्रा कर रही है। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म 3 पर गाड़ी के आगमन पर उप निरीक्षक गौरव व महिला कांस्टेबल कुसुम देवी ने वाणिज्य और जीआरपी स्टाफ के सहयोग से कोच अटेंड किया। पूछताछ पर लड़की ने अपना नाम सोनम पांडे और बताया कि माता-पिता द्वारा जबरन विवाह तय किए जाने के कारण वह घर से भाग आई थी। उसे आरपीएफ पोस्ट लाकर देखभाल के बाद चाइल्ड लाइन की सुपरवाइजर नीतू शुक्ला को सुपुर्द किया गया।

इसी प्रकार आज शुक्रवार को प्लेटफॉर्म 01 पर उप निरीक्षक नितिन और प्रधान आरक्षी प्रवीण कुमारी को एक 16 वर्षीय लड़की मिली। उसने अपना नाम अंजली गौतम, निवासी जनपद जौनपुर बताया और घर से झगड़कर आने की बात कही। उसे भी आवश्यक प्रक्रिया के बाद चाइल्ड लाइन को सौंपा गया।

पीआरओ ने बताया कि दोनों मामलों में रेलवे सुरक्षा बल ने त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करते हुए बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की। उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे की रेल यात्रियों से अपील है कि यदि वे किसी भी नाबालिग को असहाय अवस्था में देखें, तो तुरंत आरपीएफ स्टाफ, रेल हेल्पलाइन 139 या अपने नजदीकी स्टेशन को सूचित करें।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top