CRIME

शिवसागर से लापता दो नाबालिक लड़की गुवाहाटी में बरामद, आरोपित गिरफ्तार

दो नाबालिक लड़की बरामद एक गिरफ्तार

गुवाहाटी, 28 जून (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी महानगर की वशिष्ठ पुलिस ने जोराबाद पुलिस चौकी इलाके से दो नाबालिक लड़की को बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि वशिष्ठ पुलिस ने शिवसागर जिले से लापता दो नाबालिग लड़कियों को आज जोराबाट इलाके से बरामद किया। इस मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

आज सुबह शिवसागर जिला के नामती थाने के ओसी ने शिवसागर जिले के नामती इलाके से दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने की सूचना दी।

लापता लड़कियों का लोकेशन जोराबाट में पाया गया। जोराबाट इलाके में तलाशी और बचाव अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दोनों लड़ककियों को एक युवक के कब्जे से बचाया गया ।

इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान राहुल दास (24, जोरहाट) के रूप में की गई है। घटना की जानकारी शिवसागर जिले के नामती पुलिस को दे दी गई है। पुलिस दोनों नाबालिक और गिरफ्तार आरोपित को लेने के लिए गुवाहाटी आ रही है।

(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी

Most Popular

To Top