हंदवाड़ा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लंगेट इलाके में बुधवार को एक ट्रक और सेना की जिप्सी के बीच हुई टक्कर में दो सैन्यकर्मी घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि टक्कर गैस सिलेंडरों से भरे एक ट्रक और एक सेना की जिप्सी के बीच हुई जिसका पंजीकरण नंबर जेके19ए 5424 था। इस दुर्घटना में अतुल कुमार और अनुज बोरज़ोहिन नाम के दो सेना के जवान घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जीएमसी हंदवाड़ा ले जाया गया। घटना का संज्ञान लिया गया है और आगे की जाँच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
